नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। नये संसद भवन के पास एक शख्स ने खुद को आग लगाकर जान देने की कोशिश की। दिल्ली पुलिस ने बताया कि व्यक्ति यूपी के बागपत का रहने वाला है। इस घटना में वह गंभीर रूप से झुलस गया है। घटना के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। घटनास्थल से पेट्रोल बरामद किया गया है। शख्स की हालत नाजुक बताई जा रही है।
दिल्ली अग्निशमन विभाग (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि विभाग को अपराह्न करीब 3.35 बजे सूचना मिली कि संसद भवन के सामने रेल भवन के पास एक शख्स ने खुद पर पेट्रोल डाल कर आग लगा ली है। इसके बाद दमकल विभाग की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया। हालांकि संसद के पास तैनात सुरक्षाकर्मी उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जा चुके थे।
दिल्ली पुलिस ने बताया शख्स यूपी के बागपत का रहने वाला है। उसका नाम जितेंद्र है। उसने रेल भवन के गोल चक्कर में खुद को आग लगा ली। उसकी उम्र 30 से 35 साल बताई जा रही है। जितेंद्र 90 फीसदी जल गया है। उसने आत्मदाह करने के लिए पेट्रोल का इस्तेमाल किया। स्थानीय पुलिस, रेलवे पुलिस और कुछ नागरिकों ने आग को जल्दी से बुझाया और उसे अस्पताल भेजा गया।
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी देवेश कुमार महला ने कहा- यूपी के बागपत निवासी जितेंद्र नाम के एक शख्स ने रेल भवन चौराहे पर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस कांस्टेबलों ने कुछ नागरिकों के साथ मिलकर तुरंत आग बुझाई। जांच में पता चला है कि वह उत्तर प्रदेश के बागपत में अपने खिलाफ दर्ज किसी मामले के कारण परेशान था। अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
यह घटना ऐसे वक्त सामने आई है जब क्रिसमस और नए साल पर दिल्ली में सुरक्षा बेहद कड़ी है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस की टीमें लगातार गस्त कर रही हैं। वाहनों की सघन तलाशी भी चल रही है। पुलिस का कहना है कि वह इस घटना की तफ्तीश कर रही है। घटना के बाद मौके से सामने आए फुटेज में शख्स के जूते और बैग आदि सामान जले नजर आ रहे हैं।