विदिशा! एनएच हाईवे बायपास राज परिसर ग्यारसपुर थाना क्षेत्र के पास पुलिस द्वारा लगाएगा चेकिंग पॉइंट पर किसान की 15 लाख रुपए की राशि पकड़ी हैं। किसान रजिस्ट्री के लिए 15 लाख रुपए लेकर तहसील कार्यालय जा रहा था। तहसील ग्यारसपुर पहुंचने से पहले ही पुलिस ने राशि के साथ किसान को पकड़ा। फ्लाइंग स्कोट टीम के द्वारा प्रदेश में आचार संहिता लागू होते ही जगह-जगह चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं, इसी दौरान किसान की राशि पकड़ी गई है । थाना प्रभारी मांगीलाल भाटी ने बताया गया सेमरा मेड़ा तहसील राहतगढ़ के किसान राम सिंह आदिवासी की जमीन डूब में चले जाने के कारण सरकार की तरफ से उनको जमीन का मुआवजा दिया गया था, वही राशि से नवाबगंज में एक किसान की नौ बीघा जमीन खरीदने के लिए राशि लेकर आया था किसान सोमवार को राशि से रजिस्ट्री कराने वाला था। लेकिन एससे पहले चेकिंग पॉइंट पर पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। हालांकि किसान की रजिस्ट्री करा दी गई हैं लेकिन सबाल यह हैं कि प्रशासन को जब तक इस बात के प्रमाण नही मिल जाते तब तक किसान की सांसे अटकी हैं।