Tuesday, December 3"खबर जो असर करे"

वित्त मंत्रालय ने मंथली जीएसटी भुगतान फॉर्म में बदलाव पर मांगी राय

नई दिल्ली, 15 जुलाई (एजेंसी)। वित्त मंत्रालय ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) भुगतान फार्म में किए जाने वाले बदलावों की अनुशंसा की है। इसके बाद शुक्रवार को एक संकल्पना पत्र जारी कर उद्योग जगत से 15 सितंबर, 2022 तक इसके बारे में अपना विचार देने को कहा है।

इससे पहले जीएसटी संबंधी मामलों में निर्णय लेने वाली शीर्ष संस्था जीएसटी परिषद ने पिछले महीने चंडीगढ़ की बैठक में मासिक कर भुगतान फॉर्म जीएसटीआर-3बी में बदलाव पर सहमति दी थी। दरअसल परिषद ने जीएसटीआर-3बी फॉर्म में परिवर्तनों को सार्वजनिक करने के साथ उन पर सभी हितधारकों से सुझाव और सलाह मांगने की सिफारिश भी की थी।

वित्त मंत्रालय ने मासिक जीएसटी भुगतान फॉर्म में बदलावों की अनुशंसा करने के लिए आम जनता और व्यापारियों को सूचित करने के साथ इसमें व्यापक बदलावों पर विस्तृत संकल्पना पत्र भी जारी किया है। मंत्रालय ने जीएसटीआर-3बी फॉर्म में बदलाव के लिए सभी हितधारकों से 15 सितंबर, 2022 तक सुझाव एवं विचार आमंत्रित किए हैं।