Tuesday, January 7"खबर जो असर करे"

वर्ल्ड रिकॉर्ड : जीभ से 57 इलेक्ट्रिक पंखों के ब्लेड रोकने का अनोखा कारनामा

हैदराबाद! तेलंगाना के सूर्यापेट के रहने वाले क्रांति कुमार पनिकेरा ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराकर सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने महज एक मिनट में अपनी जीभ से 57 इलेक्ट्रिक पंखों के ब्लेड रोकने का अनोखा कारनामा कर दिखाया। अपनी साहसिक और असामान्य हरकतों के लिए मशहूर पनिकेरा को लोग प्यार से ‘ड्रिल मैन’ कहते हैं।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इंस्टाग्राम पर इस अद्वितीय उपलब्धि का वीडियो शेयर किया और लिखा, “सबसे अधिक इलेक्ट्रिक पंखों के ब्लेड (57) एक मिनट में जीभ से रोकने का रिकॉर्ड- क्रांति कुमार पनिकेरा (ड्रिल मैन) के नाम।” वीडियो में क्रांति को लंबे बाल और रंगीन शर्ट पहने हुए देखा जा सकता है। उनके सामने कई पंखे घूम रहे होते हैं और वे अपनी तेज गति और सटीकता के साथ घूमते हुए ब्लेड को अपनी जीभ से रोकते हैं। इस हैरतअंगेज प्रदर्शन ने दर्शकों की तालियां बटोरीं।
यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है और इसे अब तक लगभग 60 मिलियन बार देखा जा चुका है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने चिंता जताते हुए लिखा, “उनकी जीभ तो नहीं कट गई?” दूसरे ने सवाल किया, “ऐसा रिकॉर्ड बनाने की जरूरत ही क्या है?” मजाकिया अंदाज में एक यूजर ने टिप्पणी की, “ऐसे छुपे हुए टैलेंट को छुपा ही रहने दो।” एक अन्य ने तंज कसते हुए लिखा, “इन्हें इंडस्ट्रियल फैन पर ट्राय करना चाहिए।”

पनिकेरा की प्रतिक्रिया
अपनी इस अद्वितीय उपलब्धि पर क्रांति कुमार पनिकेरा ने इंस्टाग्राम पर एक संदेश शेयर करते हुए कहा, “मैं एक छोटे से गांव से आता हूं, जहां बड़े सपने देखना ‘बहुत बड़ा सपना’ होता था। आज चार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हासिल करना मेरे लिए अविश्वसनीय है।” उन्होंने आगे लिखा, “यह उपलब्धि न केवल मेरे लिए एक व्यक्तिगत मील का पत्थर है, बल्कि इस बात का प्रमाण है कि मेहनत और लगन से सब कुछ संभव है।”