Thursday, April 3"खबर जो असर करे"

रील के लिए ​बीवी ने बीच सड़क पर लगाए ठुमके, कांस्टेबल पति सस्पेंड

चंडीगढ़। चंडीगढ़ में सैक्टर- 20 के गुरुद्वारा चौक पर सड़क पर रील बनाने के लिए डांस कर ट्रैफिक जाम करने वाली महिला के चंडीगढ़ पुलिस के कांस्टेबल पति अजय कुंडू को पुलिस विभाग ने निलंबित कर दिया है। पहले इस मामले में पुलिस ने सैक्टर-20 पुलिस कालोनी निवासी ज्योति और उसकी भाभी पूजा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जांच में पाया गया कि सोशल मीडिया पर ज्योति की वीडियो कांस्टेबल अजय कुंडू के सोशल मीडिया आई.डी. से अपलोड की गई थी। निलंबित कांस्टेबल अजय कुंडू की पोस्टिंग सैक्टर-19 थाने में थी। दोनों महिलाएं सेक्टर-32 में हनुमान मंदिर में माथा टेकने गई थीं। तभी ननद पूजा ने भाभी का सड़क पर वीडियो बना लिया।

हरियाणवी गाने पर जेब्रा क्रॉसिंग पर डांस
पुलिस ने शिकायत मिलने पर दोनों महिलाओं के खिलाफ ट्रैफिक में बाधा डालने का मामला दर्ज किया और उनसे पूछताछ की। 20 मार्च को सैक्टर-20 में गुरुद्वारा चौक पर एक महिला ज्योति पहुंची और वहां हरियाणवी गाने पर बीच सड़क नाचना शुरू कर दिया। वह महिला जेब्रा क्रॉसिंग पर खड़े वाहनों के सामने नाच रही थी। उसके साथ उसकी ननद थी, जो उसका डांस शूट कर रही थी। इससे ट्रैफिक में बाधा आई और इससे ट्रैफिक संचालन में परेशानी हुई।
यह किसी रोड एक्सीडैंट का कारण भी बन सकता था। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दोनों महिलाओं के खिलाफ ट्रैफिक में बाधा डालने के मामले में केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने शिकायत के बाद ज्योति को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसका डांस शूट करने वाली उसकी ननद पूजा को भी गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया था।

हेड कॉन्स्टेबल की ​शिकायत पर केस दर्ज
हेड कॉन्स्टेबल जसबीर की शिकायत पर ज्योति और पूरा के खिलाफ केस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला के डांस करने के दौरान सड़क पर ट्रैफिक बाधित हुआ और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यह कृत्य किसी सड़क दुर्घटना का कारण भी बन सकता था। चंडीगढ़ पुलिस ने इस घटना के बाद स्पष्ट किया कि सार्वजनिक जगहों पर इस तरह की गतिविधियां ट्रैफिक संचालन में बाधा डालती हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाएं हो सकती हैं। अगर कोई भी महिला या व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों या बीच सड़क पर रील बनाते पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।