Wednesday, April 9"खबर जो असर करे"

यरुशलमः पूजा स्थल के बाहर अंधाधुंध फायरिंग में 8 लोगों की मौत, 10 घायल

नई दिल्ली। एक फिलिस्तीनी बंदूकधारी ने शुक्रवार रात यरुशलम के एक पूजाघर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें कम-से-कम आठ लोगों की मौत और 10 लोगों के घायल होने की खबर है।

इजराइल के विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है कि यरुशलम आतंकी हमले में एक पूजाघर में 8 लोगों की मौत हो गई। हमले में घायल 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने हमलावर को मार गिराया है। नेवेयाकोव स्ट्रीट स्थित पूजाघर में रात करीब सवा आठ बजे (स्थानीय समायानुसार) यह घटना हुई। इसे हाल के वर्षों में इजराइलियों पर सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है।