भोपाल। अकादमी की कु. रजनी ने ज्ञस्2 ॅवउमद 200 उजतण् में ओलम्पिक गेम्स के क्वालिफिकेषन सेमीफायनल मुकाबले में अपने खेल कौषल और षारीरिक दक्षता प्रदर्षन करते हुयेे प्रारांभिक मुकाबलों में 01ः09ः25 का समय लेकर तृतीय स्थान प्राप्त कर फायनल राउण्ड के लिए अपनी जगह बनाई।
रजनी के प्रषिक्षक केप्टन पिजूष कांती बरोई ने अवगत कराया कि फायनल में जगह बनाते ही रजनी ने पैरालम्पिक गेम्स 2024 पेरिस के लिए पात्रता अर्जित कर ली है।
प्रतियोगिता में ज्ञस्2 ॅवउमद 200 उजत स्पर्धा में इजराइल की ज्ंसपं म्प्स्।ज् 01ः01ः60 का समय तय कर प्रथम स्थान और चीन की क्ंदुपद ॅ।छळ 01ः02ः74 का समय लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त कर फायनल मुकाबले में जगह पक्की की है। सेमीफायनल मुकाबले की स्कोर षीट संलग्न है।
कल दिनांक 11.05.2024 को वर्ल्ड चैम्पियनषिप के फायनल मुकाबला होना है। फायनल मुकाबले में 09 खिलाड़ी प्रतिभागिता करेंगें। यह खिलाड़ी चायना, आस्टेªलिया, जर्मनी, इंग्लेण्ड, स्पेन, इजराइल और भारत देष के है। स्टार्ट लिस्ट संलग्न हैं
कु. रजनी झा म.प्र. राज्य क्याकिंग-केनोइंग अकादमी के मुख्य प्रषिक्षक श्री पीजूष कांती बरोई के मार्गदर्षन में प्रषिक्षणरत् है। केप्टन पिजूष ने रजनी को अत्यंत प्रतिभाषाली खिलाड़ी बताया, उन्होंने अवगत कराया कि रजनी झा मूलतः ग्वालियर की निवासी है। रजनी ने 06 माह पूर्व अकादमी में एसोसिएट प्लेयर के रूप में प्रवेष लिया था। रजनी विक्रम अवार्ड प्राप्त खिलाड़ी है और भोपाल आरटीओ में पदस्थ है।
कु. रजनी के पैरालम्पिक में चयनित होने पर पूरे प्रदेष में हर्ष का माहौल है। यह पहला अवसर है जब वाटर स्पोर्ट्स में मध्यप्रदेष के 02 पैरा खिलाड़ी पैरालम्पिक में प्रतिभागिता करेंगें।
म.प्र. राज्य क्याकिंग-केनोइंग अकादमी भोपाल के खिलाड़ियों वर्ष 2007 से अब तक राष्ट्रीय स्तर पर 469 स्वर्ण, 313 रजत और 166 कांस्य सहित कुल 948 पदक और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 10 स्वर्ण, 15 रजत और 19 कांस्य सहित 44 पदक अर्जित किये हैं।