Thursday, April 17"खबर जो असर करे"

मुख्यमंत्री आज क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय का करेंगे शुभारंभ

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (गुरुवार को) खरगोन जिले के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री यहां पीजी कॉलेज खरगोन में आयोजित कार्यक्रम में क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय के कैम्पस का डिजिटल शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही वे खरगोन जिले की 557 करोड़ 47 लाख रुपये के लागत की 03 उद्वहन सिंचाई योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।

इस संबंध में अधिकारी अनिल कुमार पटले ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर एक बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा खरगोन के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 2:10 बजे खरगोन पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री यहां पीजी कॉलेज खरगोन में आयोजित कार्यक्रम में क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय के कैम्पस का डिजिटल शुभारंभ करेंगे। साथ ही जिले की 557 करोड़ 47 लाख रुपये लागत की तीन उद्वहन सिंचाई योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। इनमें 365 करोड़ 42 लाख रुपये के पीपरी माईक्रो उद्वहन सिंचाई योजना, 68 करोड़ 36 लाख रुपये की चौंडी-जामन्या माईक्रो उद्वहन सिंचाई योजना एवं 123 करोड़ 69 लाख रुपये की बलकवाड़ा माईक्रो उद्वहन सिंचाई योजना शामिल है। मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद अपरान्ह 04:10 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे और 05:20 बजे भोपाल पहुंचेंगे।

कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, सांसदगण गजेन्द्र सिंह पटेल, ज्ञानेश्वर पाटिल सांसद, डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी, विधायकगण बालकृष्ण पाटीदार, राजकुमार मेव, सचिन बिड़ला तथा महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष दीपक कानूनगो उपस्थित रहेंगे।

गौरतलब है कि खरगोन में विश्वविद्यालय प्रारंभ होने से इसमें नये-नये कोर्स एवं अनुसंधान के कार्य प्रारंभ होंगे। जिससे इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा अध्ययन के लिए इंदौर एवं अन्य बड़े शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। विश्वविद्यालय के खुलने से खरगोन जिले में शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर भी पैदा होंगे। यह विश्वविद्यालय छात्रों के समग्र विकास के लिए विश्व स्तरीय अधोसंरचना प्रदान करेगा।

क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय में खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर, खण्डवा एवं बुरहानपुर जिले के 83 शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों को शामिल किया जाएगा। इन महाविद्यालयों के लगभग 25 हजार छात्र-छात्राएं इस नये विश्वविद्यालय के अधीन उच्च शिक्षा ग्रहण करेंगे।