
ढाका । बांग्लादेश की मशहूर मॉडल और मिस अर्थ बांग्लादेश 2020 की विजेता मेघना आलम को 30 दिनों तक जेल में रहना होगा। ढाका मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सेफतुल्लाह ने मेघना आलम को नजरबंदी अधिनियम के तहत गुरुवार देररात लगभग साढ़े दस बजे 30 दिनों की जेल की सजा सुनाई है।
आदेश में कहा गया है कि जन सुरक्षा और कानून व्यवस्था के हित में मेघना आलम को विशेष अधिकार अधिनियम, 1974 द्वारा प्रदत्त शक्तियों के तहत 30 दिनों के लिए हिरासत में रखा जाएगा। बताया गया है कि उन्हें काशिमपुर जेल ले जाया जाएगा।
बताया गया गया है कि बुधवार शाम मेघना फेसबुक पर लाइव थीं। मेघना का आरोप है कि खुद को पुलिस कर्मचारी बताने वाले व्यक्तियों ने उनके घर का दरवाजा तोड़ दिया। 12 मिनट से ज्यादा समय तक चली लाइवस्ट्रीम अचानक बंद हो गई और बाद में उसे हटा दिया गया। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश के निरोध अधिनियम के तहत, सरकार किसी व्यक्ति को औपचारिक अदालती कार्यवाही के बिना, आमतौर पर सार्वजनिक या राज्य की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के हित में एक निश्चित अवधि के लिए हिरासत में रख सकती है। (हि.स.)