Wednesday, March 12"खबर जो असर करे"

महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, BJP ने जताया इतराज

मुंबई। जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता और जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि ‘हिंदुत्व एक बीमारी’ है। उन्होंने जय श्री राम के नारे को लिंचिंग से भी जोड़ा। भारतीय जनता पार्टी ने उनकी टिप्पणी के लिए आलोचना की। मुफ्ती ने कहा कि हिंदुत्व और हिंदू धर्म अलग-अलग हैं, क्योंकि हिंदुत्व हिंदुओं का आधिपत्य फैलाना चाहता है।

इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि “हिंदुत्व और हिंदुत्व में बहुत अंतर है। हिंदुत्व नफरत का एक दर्शन है, जिसे वीर सावरकर ने 1940 के दशक में भारत में हिंदुओं का आधिपत्य स्थापित करने के लिए फैलाया था और दर्शन यह था कि भारत हिंदुओं का है और हिंदुओं के लिए है।”
मुफ्ती ने आगे कहा, “इस्लाम की तरह हिंदू धर्म भी धर्मनिरपेक्षता, प्रेम और करुणा को बढ़ावा देने वाला धर्म है। तो जानबूझकर इसे विकृत न करें। ‘जय श्री राम’ का नारा ‘रामराज्य’ के बारे में नहीं है, बल्कि इसे लिंचिंग से जोड़ा जा रहा है… यह बहुत शर्मनाक है कि हिंदू धर्म को विकृत किया जा रहा है… मैंने हिंदुत्व को एक बीमारी के रूप में आलोचना की है।”

उन्होंने कहा, “PDP नेता ने बेहद अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए…पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती को अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए।”

इल्तिजा मुफ्ती 2019 में तब सुर्खियों में आईं, जब अनुच्छेद 370 हटने से पहले उनकी मां को जेल में डाल दिया गया था। वह उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल को मैनेज करती थीं। उन्होंने इस साल बिजबेहारा सीट से जम्मू-कश्मीर विधान सभा चुनाव लड़ा। वह अपने नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रतिद्वंद्वी बशीर अहमद शाह वीरी से हार गईं।