Friday, September 20"खबर जो असर करे"

भीषण गर्मी एवं लू को देखते हुए ग्रीष्मावकाश बढ़ाने की मांग

बेगूसराय। भीषण गर्मी का कहर चरम पर है। तापमान 43-44 डिग्री को पार कर रहा है, धूप से लोग परेशान हैं। ऐसे में लोजपा (रा.) के जिलाध्यक्ष ने डीएम को आवेदन देकर गर्मी की छुट्टी दस दिन और आगे बढ़ाने की मांग किया है।

जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान ने शुक्रवार को बताया कि मौसम विभाग द्वारा 20 जून तक इसी तरह लू चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इस बीच भीषण गर्मी एवं लू का प्रकोप चल रहा है। 17 जून से केंद्रीय विद्यालय एवं 18 जून से डीएवी स्कूल खुलने जा रहा है।

जिले के छोटे-छोटे बच्चे को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मावकाश कम से कम दस दिन बढ़ाया जाए। स्कूलों में छुट्टी दोपहर में उस समय होती है जब गर्मी और लू प्रचंड आवेग में रहता है। ऐसे में बच्चों के साथ अनहोनी हो सकती है। जिले के आम जनमानस को ध्यान में रखते हुए छुट्टी बढ़ाना बहुत जरूरी है।