Wednesday, January 22"खबर जो असर करे"

भाई सैफ अली की तबीयत को लेकर बोलीं सोहा अली, जल्‍द घर आएंगे

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर 16 जनवरी की रात को हमला हुआ। 16 जनवरी की देर रात सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर में एक चोर चोरी के मकसद से घुसा, लेकिन जैसे ही सैफ ने उसे रोकने की कोशिश की, तो चोर ने सैफ पर हमला कर दिया और वो घायल हो गए, जिसके बाद एक्टर को अस्पताल में एडमिट कराया गया। अब सैफ की बहन सोहा ने अपने भाई का हेल्थ अपडेट शेयर किया है। आइए जानते हैं कि अब सैफ अली खान कैसे हैं?

सोहा अली ने दिया अपडेट
दरअसल, हाल ही में सोहा अली खान को अवॉर्ड फंक्शन में देखा गया। इस दौरान सोहा से उनके भाई का हेल्थ अपडेट लिया गया। इवेंट में जब सोहा से पूछा गया कि भाई का हेल्थ अपडेट क्या है, तो सोहा ने कहा कि हम खुश हैं कि वो अच्छे से रिकवर कर रहे हैं। हम बहुत थैंकफुल और ग्रेटफुल हैं कि सैफ ठीक हैं।

यूजर्स ने किए कमेंट्स
सोहा के इस वीडियो पर यूजर्स ने भी जमकर कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया कि सैफ जल्दी ठीक हो जाएं। दूसरे यूजर ने कहा कि उनके लिए दुआ। तीसरे यूजर ने कहा कि सैफ के लिए प्रार्थना वो जल्दी ठीक हो जाएं। इसके अलावा कुछ यूजर्स ने दिल की इमोजी भी शेयर की है।

कोर्ट में किया गया पेश
गौरतलब है कि सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस बेहद तेजी से जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को पकड़ा है और उसे कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। इतना ही नहीं बल्कि मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है और उन्हें घटनास्थल से वो चाकू भी मिल गया है, जिससे एक्टर पर वार किया गया था।

पुलिस की जांच जारी
बता दें कि पुलिस के पास चाकू का वो हिस्सा भी है, जो सैफ के शरीर में रह गया था। गौरतलब है कि जिस चाकू से सैफ पर हमला किया गया उसके तीन हिस्से हो गए थे। बताते चलें कि चाकू के 2 टुकड़ों को बरामद किया जा चुका है, जबकि कहा जा रहा है कि तीसरा टुकड़ा अभी भी गायब है। मामले में पुलिस की आगे की जांच जारी है।