Saturday, January 11"खबर जो असर करे"

बिना बुलाए ही अमिताभ बच्चन की पार्टी में घुस गया था यह सिंगर

मुंबई। सिंगर मीका सिंह ने अपने करियर में कई बड़े सितारों के लिए गाने गाए हैं. हाल ही में उन्होंने अमिताभ बच्चन को लेकर बात की. मीका सिंह का कहना है कि इंडस्ट्री में उन्हें सबसे ज्यादा प्यार सिर्फ दो लोगों से मिला है. पहले हैं अमिताभ बच्चन और दूसरे शाहरुख खान. सिंगर ने यह भी खुलासा किया कि एक बार वह अमिताभ बच्चन की दीवाली पार्ट में बिना बुलाए पहुंच गए थे.

एक इंटरव्यू में मीका सिंह ने बताया, ‘हर साल मिस्टर बच्चन अपने घर पर दिवाली पार्टी करते हैं और मैं उनके घर के पास से गुजरते हुए सजावट की तारीफ करता था. मैं हमेशा से चाहता था कि मुझे भी इन्वाइट किया जाए. मेरे पास एक बड़ी कार थी हमर. तो एक बार मैं बिना इन्विटेशन के उनके घर में घुस गया. मैंने कार से कुछ चक्कर लगाए और फिर बाहर निकल गया. मुझे कहीं से उनका नंबर मिल गया था. मैं उन्हें अपने हर शो में बुलाता था, मैं उन्हें मैसेज भेजता था और वे जवाब देते थे गॉड ब्लेस यू.

भाई दलेर ने मीका सिंग के साथ किया प्रैंक
मामला मजेदार तब हुआ जब मीका ने ये बात अपने भाई दलेर मेहंदी को बताई. दलेर ने दावा किया कि मीका सिंह की बात असली अमिताभ बच्चन से बात नहीं हो रही है. मीका सिंह ने बताया, ‘उन्होंने मुझसे कहा कि मैं तुम्हें असली बच्चन से बात करवाता हूं, रुको. उन्होंने एक नंबर मिलाया और कहने लगे, मिस्टर बच्चन मेरे भाई मीका आपसे बात करना चाहते हैं. मैं तुरंत उनके सम्मान में खड़ा हो गया और मिस्टर बच्चन से बात की. आवाज बिल्कुल उन्हीं की तरह लग रही थी. मुझे नहीं पता था कि दलेर पाजी ने मेरे साथ प्रैंक किया था. असल में मैं अमिताभ बच्चन के किसी डुप्लीकेट से बात कर रहा था.’

मीका सिंह की अमिताभ बच्चन से हुई मुलाकात
इसके बाद मीका सिंह की फिल्म सेट पर अमिताभ बच्चन से मुलाकात हुई. उन्होंने कहा, ‘एक दिन शूटिंग के दौरान बच्चन साहब वहां थे और मैं उनसे छुपने की कोशिश कर रहा था. उन्होंने मुझे बुलाया और पूछा कि मैंने उन्हें मैसेज करना क्यों बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि वह मेरे मैसेजेस का इंतजार करते हैं और मुझे उन्हें भेजना बंद नहीं करना चाहिए. उस दिन मेरे दिल में उनके लिए इज्जत और बढ़ गई.’

फिल्म के मुहूर्त पर पहुंचे अमिताभ बच्चन
मीका सिंह ने बताया कि कैसे उनकी फिल्म के मुहूर्त पर बिग बी ने आने के लिए वादा किया और उन्होंने निभाया भी था. सिंगर ने बताया, ‘मैंने एक फिल्म में एक्टिंग की थी और मुझे पता था कि वह सुपरफ्लॉप होने वाली है. मैंने बच्चन साहब को मैसेज किया और बताया कि मेरी एक फिल्म आने वाली है. म्यूजिक अच्छा है, लेकिन फिल्म फ्लॉप हो रही है. मैंने उन्हें फिल्म के मुहूर्त पर बुलाया. उन्होंने अपना वादा निभाया और मेरी फ्लॉप फिल्म के लिए मुहूर्त किया. उन्होंने कहा था कि वह सुबह 9 बजे आएंगे और वह बिल्कुल समय पर पहुंच गए थे.’