बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की पॉपुलर और मच अवेटेड फिल्म ‘ओह माय गॉड’ का दूसरा पार्ट हाल ही में रिलीज हुआ था। इस फिल्म के जरिए सेक्स एजुकेशन के महत्व को बताया गया है। इस फिल्म में अक्षय भगवान शंकर के दूत की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन अब यह बात सामने आई है कि उन्होंने इस फिल्म के के लिए एक भी रुपया नहीं लिया, बल्कि फिल्म बनाने में वित्तीय जोखिम उठाते हुए वह निर्माताओं के साथ खड़े रहे।
फिल्म ‘ओह माय गॉड-2’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दुनिया भर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद अब यह फिल्म भारत में 100 करोड़ का कलेक्शन करने की राह पर है। अभी तक कहा जा रहा था कि इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने 35 करोड़ की फीस ली है, लेकिन अब निर्माताओं ने अक्षय कुमार के पारिश्रमिक के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है। इस फिल्म के निर्माता अजीत अंधारे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “अक्षय कुमार ने ‘ओह माय गॉड-2’ के लिए एक भी रुपया नहीं लिया, बल्कि फिल्म बनाने में वित्तीय जोखिम उठाते हुए वह फिल्म के निर्माताओं के साथ खड़े रहे।”
अजित ने कहा कि “अक्षय कुमार और मेरा रिश्ता बहुत पुराना है। अक्षय और मैं एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। अक्षय के बिना यह जोखिम उठाना नामुमकिन था। वह आर्थिक और रचनात्मक रूप से फिल्म में सक्रिय रूप से शामिल थे। साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया कि ये फिल्म 150 करोड़ नहीं, बल्कि 50 करोड़ से भी कम बजट पर बनी है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी अहम भूमिका में हैं।”