Saturday, April 12"खबर जो असर करे"

प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ बीएसएफ ने एक भारतीय को पकड़ा

दक्षिण दिनाजपुर, 19 जुलाई (एजेंसी)। भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अधीन 174वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सीमा चौकी गोबराबिल के सीमा प्रहरियों ने एक भारतीय नागरिक को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपित का नाम धनंजय राय (30) है

बीएसएफ ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। बीएसएफ के अनुसार, धनंजय राय को उस समय पकड़ा जब वह भारत से बांग्लादेश में प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी हेतु अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। आरोपित को जब्त सामानों के साथ आगे की कार्रवाई के लिए कुसमंडी थाने को सौंप दिया गया है।

उपरोक्त के आलावा, 18 और 19 जुलाई को उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के अधीन सीमा प्रहरियों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाते हुए 344 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप और विविध प्रतिबंधित सामग्री जब्त किया है। जब्त किए गए सामानों की कुल कीमत एक लाख 94 हजार 357 रुपये आंकी गई है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/सुगंधी