Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

पेयजल समस्या निराकरण के लिये महिलाओं ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

मुरैना। नूराबाद की आधा सैकड़ा महिलाओं ने प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपकर पेयजल समस्या निराकरण की मांग की है। आज जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत नूरावाद के अनेक बस्तियों के एकत्रित महिलाओं ने मांग की है कि सभी ग्रामीण पेयजल के लिये परेशान हैं। नूराबाद से आकर महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पर जिला कलेक्टर के नाम उप जिलाधीश सुश्री मेघा तिवारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा है कि सांक नदी से भरकर पानी का परिवहन घरों तक किया जा रहा है। क्षेत्र की बंगाली कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी, माहौर मोहल्ला, मस्जिद वाली गली एवं एबी रोड़ चौराहे की बस्तियों में स्वीकृत हैण्डपंप भी आरंभ नहीं किये गये हैं। जिससे पेयजल का संकट बना हुआ है। नदी के पानी से निरंतर बीमारी फैलती है। नल-जल योजना के अन्तर्गत खनन किये गये दोनों हैण्डपंप में भू-जल स्तर नीचे चले जाने से पानी नहीं आ पा रहा है। नल-जल योजना का कार्य धीमी गति से होने के कारण योजना को मूर्तरूप नहीं दिया गया है। इसलिये पेयजल संकट बना हुआ है। महिलाओं ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत तीन नये बोर कराये जायें। इसके साथ ही सांक नदी का पानी फिल्टर कराकर गांव में पाइप लाइन के माध्यम से वितरित कराया जावे। इस अवसर पर पीएचई अधिकारी संतोषीलाल बाथम भी मौजूद थे। इस संबंध में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सीबी प्रसाद ने बताया कि जिले में किसी को भी पेयजल समस्या नहीं होगी। नूराबाद क्षेत्र में दो बार कराये गये थे जो 500 फुट गहराई पर जाकर रूक गये और नया बोर कराये जाने की तैयारी आरंभ कर दी गई है। शीघ्र ही सभी नागरिकों को पेयजल प्रदान किया जायेगा।