Wednesday, January 22"खबर जो असर करे"

पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर की ओर से महाकुंभ में 51 लीटर दूध चढ़ाएंगे वकील

प्रयागराज। पाकिस्तानी भाभी के नाम से मशहूर सीमा हैदर (Seema Haider) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सीमा और उनके पति सचिन मीणा प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के लिए 51 लीटर गाय का दूध भेजने का फैसला किया है। हैदर खुद महाकुंभ जाना चाहती थीं लेकिन गर्भावस्था के चलते वह नहीं जा सकती। ऐसे में सीमा के वकील एपी सिंह मंगलवार को महाकुंभ जाएंगे और संगम में इसे अर्पित करेंगे। हैदर 2023 में अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आई थी। अब वह अपने पति सचिन मीना के साथ ग्रेटर नोएडा में रहती है।

ऑनलाइन करूंगी दर्शन
हैदर का दावा है कि मीना से शादी करने के बाद उसने हिंदू धर्म अपना लिया है। मीना ने कहा कि वे दोनों महाकुंभ में जाना चाहते थे और संगम- गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के संगम पर 51 लीटर गाय का दूध चढ़ाना चाहते थे। सचिन ने कहा, ‘लेकिन मैं नहीं जा सकता क्योंकि सीमा गर्भवती है और मुझे उसकी देखभाल करनी है।’ वहीं हैदर ने कहा कि चूंकि वह महाकुंभ में नहीं जा सकती, इसलिए सोशल मीडिया, टेलीविजन और मोबाइल के जरिए ‘दर्शन’ करेंगी। सीमा ने कहा, ‘मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि आप सभी महाकुंभ में जरूर आएं।’

वकील चढ़ाएंगे दूध
सीमा का कहना है कि हमलोग तो महाकुंभ नहीं जा सकते लेकिन हमारी तरफ से 51 लीटर गाय का दूध चढ़ाया जाएगा। मैं कभी ना कभी गंगा नहाने जरूर जाउंगी। महाकुंभ से लोगों की आस्था जुड़ी है। हमारे वकील संगम पर दूध चढ़ाएंगे। वहीं दूसरी ओर सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने पड़ोसी देश की सरकार से अपने बच्चों से मिलने और उन्हें अपने पास रखने में मदद करने की अपील की है। सीमा अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए भारत आई थी, जिससे उसकी मुलाकात ऑनलाइन हुई थी।

दो साल पहले आई थी भारत
32 साल की सीमा सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की रहने वाली है और मई 2023 में अपने बच्चों को लेकर कराची स्थित अपने घर से नेपाल के रास्ते भारत आई थी। वह जुलाई 2023 में तब सुर्खियों में आईं जब भारतीय अधिकारियों ने उसे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में भारतीय नागरिक सचिन मीणा (27) के साथ रहते हुए पाया। सचिन का दावा है कि दोनों ने शादी कर ली है। दोनों की बातचीत 2019 में ऑनलाइन खेल पबजी खेलते समय हुई थी।