काठमांडू । नेपाल की राजधानी काठमांडू और आसपास के इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। ऊंचे पहाड़ों और उत्तरी हिमालयी इलाकों में बर्फबारी हुई है।
सबसे ज्यादा बारिश पोखरा घाटी में हुई है। नेपाल के मौसम पूर्वानुमान विभाग के मुताबिक, रविवार शाम तक पोखरा में 30 मिली लीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी है। काठमांडू घाटी में एक मिलीमीटर बारिश हुई है। दोलखा, मनंग, मुस्तांग और अन्य इलाकों में बर्फबारी हुई है।
नेपाल की राजधानी काठमांडू में इस वर्ष सर्दियों के दौरान देर से बारिश हुई है। तापमान में बढ़ोतरी से जनजीवन प्रभावित हुआ है। (हि.स.)