
-मैरिज गार्डन मे डांस करने आई तो पुलिस ने किया बरामद
-ईनामी आरोपी को आगरा से दबोचा
ग्वालियर। लक्ष्मणपुरा(पड़ाव)से नाबालिग को अगवा करके ले गया आरोपी उसका इस्तेमाल करके पैसे कमाने लगा। उसने नाबालिग को डांसर बना दिया और शादी समारोह मे उसके डांस की बुकिंग करने लगा। इसके एवज मे उसके अच्छी खासी रकम मिलने लगी। लेकिन उसकी यह कमाई ज्यादा दिन तक पुलिस ने होने नहीं दी। नाबालिग ग्वालियर में एक मैरिज गार्डन में डांस करने पहुंची तो पुलिस को भनक लग गई। फिर क्या था पुलिस भी वहां पहुंच गई और उस लडक़ी को बरामद कर लिया। आरोपी के बारे मे पूछा तो नाबालिग ने उसका पता बताया। इसके बाद पुलिस आगरा गई और उस ईनामी को दबोच लिया।
पड़ाव थाना प्रभारी पीएस यादव ने बताया करीब एक माह पूर्व लक्ष्मणपुरा से एक नाबालिग लापता हुई थी। पड़ाव थाने मे अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि नाबालिग को आखिरी बार हजीरा निवासी रोबिन दास पुत्र रॉबर्ट दास के साथ देखा था। पुलिस ने रोबिन के घर दबिश दी तो वह भी अपने घर से गायब मिला था। जिस पर पुलिस ने रोबिन के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया था। बीते रोज पता चला कि नाबालिग शालीमार गार्डन में आई है। इसका पता चलते ही पुलिस की टीम गार्डन पहुंची तो पता चला कि जिसे वह तलाश रहे हंै वह डांस करने आई है। पुलिस उसके डांस खत्म का इंतजार करने लगी। जैसे ही नाबालिग का डांस खत्म हुआ और वह स्टेज के पीछे पहुंची, पुलिस टीम भी वहां पर जा पहुंची और उसे ले जाने लगी। उसके साथियों ने जब इसका विरोध करने का प्रयास किया, तो पुलिसकर्मियों ने बताया कि जिसे वह ले जा रहे हैं उसके अपहरण का मामला थाने में दर्ज है। इसका पता चलते ही वह शांत हो गए।
आगरा से दबोचा ईनामी
पुलिस ने जब नाबालिग से रोबिन के बारे मे पूछा तो उसने बताया कि वह आगरा में है और उसने ही उसे डांसर बना दिया है। रॉबिन ही उसे शादी सहित अन्य प्रोग्राम में डांस करने भेजता है। फिर पुलिस टीम आगरा पहुंची और उसे दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी पर पुलिस कप्तान द्वारा दो हजार रुपए का इनाम घोषित है।