मुरैना। नव संवत्सर तथा नवदुर्गा महोत्सव के शुभारंभ में धर्मप्रेमियों द्वारा उत्साह के साथ प्रभात फेरियां निकाली जा रहीं हैं। जिले की सबलगढ़ तथा पोरसा में उत्साह के साथ जुलूस निकाले गये वहीं नवदुर्गा महोत्सव के प्रथम दिवस धर्मावलंबियों द्वारा मां भगवती की पूजा अर्चना घर तथा मंदिरों पर आरंभ की गई। इससे जिले के सभी देवी मंदिरों पर श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या देखी गई। मुरैना में आज सुबह से ही प्रसिद्ध देवी मंदिर माता हरसिद्धि कुतवार, माताबसैया, माता बड़ोखर वाली, माता महामाया, माता ज्ञानेश्वरी, माता मंशापूर्ण, माता कामेश्वरी सहित सभी मंदिरों पर श्रद्धालुओं द्वारा सुबह से ही पूजा अर्चना आरंभ की गई। विशेषकर महिलाओं द्वारा वृत के साथ घट स्थापना कर माता की आराधना की गई। दुर्गा पूजा के साथ नवसंवत्सर के आरंभ पर पोरसा में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा प्रभातफेरी जुलूस निकाला गया। अटेर रोड़ उत्सव वाटिका से आरंभ हुआ यह प्रभात फेरी सैकड़ों धर्मप्रेमी युवाओं के साथ साधूसिंह तिराहा, अम्बाह रोड़, जोटई रोड़, नागाजी मंदिर, खण्डारोड़ सदर बाजार, सब्जी मण्डी होता हुआ आरंभ स्थल पर समाप्त हुई। उत्साहित युवाओं ने जन-जन को नवसंवत्सर व दुर्गा महोत्सव की शुभकामनाऐं दीं। इसी तरह सबलगढ़ शहर में भी एक बृहद जुलूस निकाला गया। नेहरू डिग्री कॉलेज से आरंभ जुलूस सभी संतर पर भ्रमण करने के बाद देवी मंदिर पर विसर्जित हुआ। धर्मप्रेमियों व हिन्दू भाईयों ने इन जुलूसों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। नवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर हिन्दू जागरण मंच द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच के क्षेत्रीय संयोजक राजीव डण्डौतिया ने बताया कि हिन्दू धर्म व संस्कृति के अनुसार हमारा नववर्ष आरंभ हो रहा है। इसकी पूर्व संध्या पर धार्मिक आयोजन अमर शहीद पंडित रामप्रसाद विस्मिल संग्रहालय के बाहर आयोजित किया गया। भारत माता के चित्र पर मुख्य अतिथि राजीव डण्डौतिया ने माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच कार्यकर्ताओं के साथ वरिष्ठ पदाधिकारी व शहर के समाजसेवी, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। यहां पर निर्मित किया गया सेल्पी पॉइंट भी आकर्षित रहा। सैकड़ों युवाओं ने इस पॉइंट पर आकर्षिक सेल्पी ली।