Saturday, September 21"खबर जो असर करे"

दलाई लामा ने तुर्की और सीरिया में भूकंप से जान गंवाने वालों के प्रति प्रकट की संवेदनाएं

धर्मशाला। तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा ने तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से इस त्रासदी में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। संकट की इस घड़ी में परम पावन दलाई लामा ने उनके गदेन फोडंग फाउंडेशन से दान देने के भी निर्देश दिए हैं। दलाई लामा ने इस त्रासदी को लेकर विश्व खाद्य कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक को पत्र लिखकर इससे प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

पत्र में दलाई लामा ने लिखा ‘मैं उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं’। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र-समन्वित स्वास्थ्य टीमों के अलावा, गैर-सरकारी संगठन और दुनिया भर के कई देश भूकंप क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्यों में सहायता भेज रहे हैं, जोकि राहत की खबर है। (हि.स.)