जयपुर । पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का 3 नवंबर को राजस्थान के जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में कॉन्सर्ट होगा। इसके लिए दिलजीत शुक्रवार को चार्टर प्लेन से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से कड़ी सुरक्षा के बीच होटल पहुंचे। दिलजीत अपनी टीम के साथ 3 दिन तक यहां रहेंगे। जयपुर एयरपोर्ट से उन्हें कड़ी सुरक्षा में जयपुर के होटल रामबाग पैलेस लाया गया। दिलजीत जयपुर में तीन दिन रुकने वाले हैं। दिलजीत अपने वीडियो के साथ जयपुर कॉन्सर्ट की जानकारी दी है। साथ ही फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं भी दी है।
3 नवंबर को जयपुर के JECC ग्राउंड में कॉनसर्ट का आयोजन होने वाला है. इसकी तैयारियां भी जोर शोर से चल रही है। हाल ही में दिल्ली में उन्होंने अपने कॉन्सर्ट में युवाओं को अपने गानों से पागल कर दिया था। अब वह जयपुर में अपने म्यूजिक से तहलका मचाने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर बीजेपी विधायक ने आपत्ति जताई थी।
दिलजीत दोसांझ ने काफी फनी अंदाज में रहते हैं और फैन्स के लिए इसी अंदाज में जयपुर पहुंचने का एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें वह फ्लाइट में बैठते दिख रहे हैं। जहां फ्लाइट में भी वह मजे करते दिखे। जबकि सुरक्षा के साथ वह होटल रामबाग पहुंचते हैं तो फनी अंदाज में वह होटल के अंदर पहुंचते हैं. उन्होंने वीडियो में अपने रहने की जगह भी दिखाई। जिसमें उन्होंने दिखाया है कि उन्हें जयपुर में मजा आने वाला है और अपने फैन्स को भी वह निराश नहीं करने वाले है।