Tuesday, December 3"खबर जो असर करे"

जगदलपुर : केन्द्रीय राज्यमंत्री विश्वेश्वर टुडू से मिले आबकारी मंत्री कवासी लखमा

जगदलपुर, 14 जुलाई (एजेंसी)। बस्तर प्रवास पर आए मंत्री द्वय केन्द्रीय राज्यमंत्री विश्वेश्वर टुडू एवं आबकारी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन कवासी लखमा स्थानीय सर्किट हाऊस में ठहरे हुए थे। इस दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री विश्वेश्वर टुडू से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं सहित आबकारी मंत्री कवासी लखमा मुलाकात करने पहुंचे। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने केन्द्रीय राज्यमंत्री विश्वेश्वर टुडू को पुष्पगुच्छ भेंट कर बस्तर आगमन पर अभिनंदन किया। जिसके पश्चात बस्तर के ज्वलंत मुद्दों पर दोनों ने अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान मंत्री द्वय आपस में बातें करते हुए काफी प्रसन्नचित थे, ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा था कि ये दो आदिवासी नेतृत्व की पहली मुलाकात है।