Friday, April 18"खबर जो असर करे"

छात्रावास के स्टोर में लगी आग, सामान जलकर खाक

मुरैना। महाराजपुरा स्थित ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय छात्रावास के स्टोर में मंगलवार की रात आग लग गई। जिससे स्टोर में रखा सामान जलकर खाक हो गया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा और मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
विद्यालय की प्राचार्य आशा सिंह ने बताया कि स्टोर में अनुपयोगी व कुछ उपयोगी सामान रखा था। आगजनी से वह जल गया। प्राचार्य सिंह ने कहा कि शॉर्ट सर्किट के चलते हादसा हुआ। आग लगने की सूचना तत्काल दमकल दस्ते को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि आगजनी से स्टोर में रखे गद्दे, मच्छरदानी सहित अन्य अनुपयोगी सामान जल कर नष्ट हुआ।