बीजिंग/प्योंगयांग। कोविड महामारी की भयावहता के बाद लगी पाबंदियां हटने का सिलसिला तेज हो गया है। अब चीन जाने वाले यात्रियों को कोविड का टेस्ट कराना जरूरी नहीं होगा। इसी तरह उत्तर कोरिया ने भी कोविड पाबंदियों में ढील देने का ऐलान किया है। इसके बाद विदेशों में रह रहे उत्तर कोरिया के नागरिक भी अपने देश लौट सकेंगे।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने जानकारी दी कि अब बुधवार से चीन पहुंचने वाले आने वाले यात्रियों को कोविड टेस्ट की जरूरत नहीं होगी। यह 2020 की शुरुआत से चीन में लगाए गए प्रतिबंधों को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। अभी तक चीन आने वाले यात्रियों को सरकार के नामित होटलों में क्वारंटाइन करना जरूरी था। अब यह नियम भी हटाया गया है। चीन बुधवार से सभी श्रेणियों के वीजा फिर से जारी करना शुरू कर देगा। विदेश मंत्रालय ने घोषणा की कि चीन के उन हिस्सों में एक बार फिर से वीज़ा-मुक्त प्रवेश उपलब्ध होगा, जहां महामारी से पहले इसकी आवश्यकता नहीं थी।
उत्तर कोरिया ने भी कोविड पाबंदियों में ढील देते हुए ऐलान किया कि विश्व भर में महामारी की स्थिति में सुधार आने के मद्देनजर वह विदेशों में रह रहे अपने नागरिकों को स्वदेश लौटने की अनुमति देगा। आपातकालीन महामारी रोकथाम मुख्यालय ने कहा है कि उत्तर कोरिया वापस लौटने वाले लोगों को उचित चिकित्सा निगरानी के लिए एक सप्ताह क्वारंटाइन में रहना होगा। माना जा रहा है कि इस घोषणा के बाद उत्तर कोरियाई छात्रों, कामगारों और अन्य लोगों की वापसी हो जाएगी, जिन्हें महामारी के कारण विदेश में रुकना पड़ गया था। इनमें से ज्यादातर लोग चीन और रूस में फंसे हुए हैं। (हि.स.)