वीजिंग। चीन में लोग किस हालात नौकरी कर रहे हैं, हाल ही में इसकी बानगी सामने आई। ऐसी दो कंपनियों के बारे में जानकारी सामने आई है, जिनके कारनामे सुनकर यहां कोई भी काम करने से दूर भागेगा! दो चीनी कंपनियां अपनी बेतुकी कार्य संस्कृति और खराब ऑफ़िस माहौल के लिए सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ये कंपनियां अपने कर्मचारियों को फर्श पर लोटकर अपने बॉस का ‘सम्मान’ करने के लिए मजबूर करते हैं। बॉस के लिए नारे लगवाए जा रहे हैं। वहीं, मामूली सी सजा के लिए भी तीखी लाल मिर्ची खाने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
चीन के गुआंगझोउ में स्थित एक कंपनी कथित तौर पर अपने कर्मचारियों को कार्यालय में असामान्य व्यवहार करने के लिए मजबूर कर रही है। अपने बॉस को “गुड मॉर्निंग” या “हेलो” कहने के बजाय फर्म ने अपने कर्मचारियों को सीनियर्स का स्वागत करने के लिए फर्श पर लोटने के लिए कहा है। उन्हें बॉस और कंपनी की तारीफ करते हुए नारे लगाने के लिए भी कहा गया।
एक अन्य घटना में, चीन की दूसरी कंपनी ने कथित तौर पर अपने कर्मचारियों से कहा कि अगर वे अपने किसी भी कार्य में विफल हो जाते हैं तो उन्हें ‘सबसे तीखी लाल मिर्च’ खानी होगी। हाल ही में महिला कर्मी को अपना काम पूरा न कर पाने पर कंपनी के मैनेजर ने तीखी मिर्च खाने का आदेश दिया।
चीन के चेंग्दू क्षेत्र में स्थित इस फर्म ने खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को इस तरह की सज़ा दी। दो महिला कर्मचारियों को काम के दौरान मिर्ची खाने के लिए मजबूर किया गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।