Friday, November 22"खबर जो असर करे"

चिली के जंगलों में भीषण आग, 13 लोगों की मौत, राष्ट्रीय आपदा घोषित

सैंटियागो। दक्षिण अमेरिकी देश चिली के जंगलों में भीषण आग लग गई है। आग की चपेट में आया 35 हजार एकड़ जंगल राख हो चुका है और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। चिली सरकार ने इस दावानल को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है।

चिली के जंगलों में आग से हाहाकार मचा है। राजधानी सैंटियागो से लगभग पांच सौ किलोमीटर दक्षिण में स्थित बायोबियो क्षेत्र के शहर सेंटा जुआना में आग बुझाना मुश्किल हो रहा है। यहां आग बुझाते हुए एक अग्निशमन कर्मचारी सहित 11 लोगों की जान जा चुकी है। इसी तरह दक्षिणी चिली के ला अरोकेनिया में बचाव कार्य में जुटा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इससे एक पायलट व मैकेनिक की मौत हो गयी। सरकार ने राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दी है। बायोबिया व नुबल इलाकों में सेना तैनात कर दी गयी है। चिली के एक दर्जन से अधिक इलाकों में आग फैली होने के कारण अब तक सैकड़ों घर तबाह हो चुके हैं।

चिली के आंतरिक मामलों की मंत्री कैरोलिना तोहा ने बताया कि आने वाले दिनों में हालात और भी खराब हो सकते हैं। चिली के राष्ट्रपति गैब्रिएल बोरिक भी अपनी छुट्टियों को समय से पहले खत्म कर बायोबियो और नुबल पहुंच गए हैं। वे हालात पर नजर रखे हुए हैं। प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया है। राष्ट्रपति ने कई जगह जानबूझकर आग लगाए जाने की आशंका जाहिर की है। मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दिनों में हालात और खराब होने की आशंका जताई है। इसके पीछे तेज हवाएं चलने को कारण बताया गया है। (हि.स.)