
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा एक ऐसे कलाकार रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में एक्शन से लेकर रोमांटिक और कॉमेडी किरदार निभाए हैं। वो हर रोल में छा जाते हैं। पिछले दिनों से गोविंदा पत्नी सुनीता आहूजा संग तलाक की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे। हालांकि, सुनीता ने तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए इसे बकवास बताया था। इसी बीच अब गोविंदा की पत्नी सुनीता का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गोविंदा का नाम सुनते ही सुनीता ने जो रिएक्शन दिया उसे देखकर सभी हैरान रह गए।
पति का नाम सुनते ही सुनीता ने दिया ऐसा रिएक्शन
सुनीता आहूजा हाल ही में अपने बेटे यशवर्धन के साथ एक फैशन इवेंट में नजर आईं। इस इवेंट में सुनीता ने रैंप वॉक कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। ऐसे में जब सुनीता अपने बेटे यशवर्धन के साथ पोज दे रही थी, तभी फोटोग्राफर्स ने गोविंदा का जिक्र कर दिया। सुनीता पहले जहां पैपराजी से हंस-हंसकर बातें कर रही थीं। वहीं, गोविंदा का नाम सुनते ही उनका मूड एक पल में ही बदल गया।
पैपराजी ने पूछा गोविंदा का हाल
सुनीता आहूजा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुनीता ने स्टाइलिश गोल्डन कलर का टॉप और मैचिंग पैंट पहना था। तो वहीं, जबकि यशवर्धन ने नीली कलर की ओपन शर्ट के साथ व्हाइट टी-शर्ट में कूल लुक कैरी किया। पैपराजी ने सुनीता से उनका हाल पूछा, इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि कैसे लग रहे हैं। ऐसे में पैप्स ने जैसे ही गोविंदा के बारे में पूछा, ‘सर कैसे हैं।’ ये सुनते ही सुनीता अजीब सा रिएक्शन देते हुए वहां से निकल जाती हैं। अब इंटरनेट पर उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस पर फैंस के भी रिएक्शन आ रहे हैं। कोई इसे नॉर्मल सुनीता का मजाकिया अंदाज बता रहा है तो कई यूजर्स उन पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।