काठमांडू। नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट में सोमवार रात फ्लाई दुबई के एक विमान में टेकऑफ के तुरंत बाद खराबी आ गई। विमान के दाएं इंजन में खराबी आने से आग लग गई। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने इसकी पुष्टि की ।
करीब 150 लोगों के साथ इस विमान ने रात नौ बजकर 21 मिनट पर उड़ान भरी। चार मिनट बाद इसके एक इंजन में लपटें दिखीं। विमान में धमाका भी सुना गया। यह दावा किया गया है कि आवाज एक पक्षी के टकराने से आई। विमान कुछ देर आसमान में चक्कर लगाता रहा और दुबई की ओर प्रस्थान कर गया । आग लगने से विमान का एक इंजन फेल हो गया, लेकिन चालक ने यात्रा जारी रखी।
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा है कि विमान की दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग हो गई। प्राधिकरण के महानिदेशक प्रदीप अधिकारी ने कहा कि आग पर काबू पाने के बाद विमान ने काठमांडू में दोबारा उतरे बिना ही उड़ान भरी और सुरक्षित अपने गंतव्य पर पहुंचा। प्राधिकरण ने कहा है कि फ्लाइट नंबर 576 एफजेड दुबई रात 12 बजकर 11 मिनट पर लैंड हुई । (हि.स.)