मुरैना। एकता और अनुशासन ध्येय वाक्य को लेकर चलने वाले 15 लाख कैडेटों के एनसीसी संगठन का 75वां एनसीसी स्थापना दिवस 8एमपी बटालियन एवं 3 एमपी नेवल यूनिट एनसीसी ग्वालियर के कैडेट्स ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.1 मुरैना में मनाया। एनसीसी कार्यक्रम का आयोजन संस्था प्राचार्य सियाराम गुर्जवार के निर्देशन में हुआ। जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय एकता सायकिल रैली निकाली गई। रैली को पूर्व एनसीसी अधिकारी एवं व्याख्याता उमेश कुमार तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सायकिल रैली विद्यालय से एमएस रोड होते हुए बिस्मिल संग्रहालय से होती हुई वापिस उत्कृष्ट विद्यालय में शान्ति एवं एकता का संदेश देती हुई संपन्न हुई।
रैली के माध्यम से एनसीसी कैडेटों ने देश के प्रति राष्ट्रभक्ति और एकता की भावना का संदेश दिया। श्री तिवारी ने कैडेटों को जीवन में एनसीसी के महत्व एवं एनसीसी के उद्देश्यों को अपने जीवन में अपनाने के बारे में बताया। एनसीसी अधिकारी नेवी हरिओम शर्मा एवं संदीप सिंह तोमर दोनों के निर्देशन में कैडेट्स ने रैली के आयोजन के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रोग्राम जैसे राष्ट्रभक्ति गीत अभय सिंह तोमर आस्था परमार नितिन गौड़ ने प्रस्तुत किये एवं एवं शिवा सिकरवार आदि ने एनसीसी पर अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। रैली में 170 कैडिट्स ने हिस्सा लिया।