
नई दिल्ली। ऋचा चड्ढा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के खिलाफ ट्वीट किया है। दरअसल, हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी (HCU) से सटी 400 एकड़ जमीन पर लगे पेड़ काटे जा रहे हैं। तेलंगाना सरकार ने इसे सरकारी जमीन बताया है और वे इस जमीन को समतल करके विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में ऋचा चड्ढा ने राहुल गांधी और रेवंत रेड्डी की आलोचना की है।
दरअसल, बुधवार को पुलिस ने वन भूमि नीलामी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और टीचर्स पर लाठीचार्ज किया। इतना ही नहीं, कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया। ऐसे में ऋचा चड्ढा ने सामने आए वीडियो पर रिएक्ट करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “अरे @RahulGandhi। बहुत ज्यादा मोहब्बत हो गई। थोड़ी मोहब्बत प्रकृति के लिए भी रखिए।” उन्होंने इस पोस्ट पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के आधिकारिक एक्स अकाउंट को भी टैग किया है।
वहीं दूसरे पोस्ट में ऋचा ने लिखा, “कांचा गाचीबोवली को बचाओ। मुख्यमंत्री को टैग करो, लीडरशिप को टैग करो। जंगल किसी की व्यक्तिगत संपत्ति नहीं है।”
ऋचा से पहले दीया मिर्जा ने भी भूमि नीलामी का विरोध किया था। दीया ने लिखा था, “स्टूडेंट्स अपने भविष्य के लिए आवाज उठा रहे हैं, ऐसे भविष्य जहां प्रकृति पनपती है। आईटी पार्क नहीं, बल्कि ये जंगल आने वाली पीढ़ी को एक स्थायी कल का मौका देंगे। प्रकृति को नष्ट करके ‘विकास’ विनाश है। हैदराबाद के गाचीबोवली में कांचा वन बचाएं।