मुरैना। जिले में सर्दी का कहर बीते चार दिन से बराबर बना हुआ है। न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री के बीच तथा उच्चतम तापमान 17 से 20 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है। उत्तर से चल रही तेज सर्द हवाओं के कारण गलन वाली सर्दी का सामना आमजन को करना पड़ रहा है। हवाओं के कारण कोहरा तो नहीं है लेकिन दिन भर धुंध छाई रहती है। इससे सूर्य देव भी जमीन तक नहीं आ पा रहे हैं। धूप न होने से सर्दी से कोई राहत नहीं मिल रही। धुंध के कारण दूर तक कोहरा ही कोहरा दिखाई देता है। हालांकि आमजन को 100 मीटर से अधिक की विज्युविल्टी जरूर दिखाई दे रही है। सर्दी के कारण लोग दैनिक जीवन के कार्य हेतु घरों से देर से निकल पा रहे हैं, वहीं मजदूर वर्ग को काम करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । मैकेनिक, मजदूर, दुकानदार, हाथ ठेले वाले तथा श्रमिक वर्ग घर से आकर अपने दुकानों व बाजारों में अलाव के सहारे सर्दी से बचने का प्रयास करते देखे जा रहे हैं। सर्दी के प्रभाव से दुकानें जहां देरी से खुल रहीं हैं वहीं देर शाम ही दुकानें बंद होना शुरू हो जातीं हैं क्योंकि दुकानों पर सर्दी के कारण ग्राहक भी नहीं पहुंच रहे हैं इससे काम धंधे पर भी गहरा असर हो रहा है। मजदूरों को परिवार चलाने लाये मजदूरी नहीं मिल पा रही है। शासकीय कार्यालयों में भी सर्दी का प्रभाव दिख रहा है। आमजन की तरह ही सर्दी का असर पशुओं पर भी हो रहा है। घरेलू पशुओं को भी मालिक बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। राजमाता विजयाराजे सिंधिया आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र के एशोसियेट डायरेक्टर डा. संदीप सिंह तोमर ने बताया कि बीते 4 दिन से धूप न निकलने के कारण यह स्थिति बन गई है। इससे स्वयं को बचाने के लिये आमजन को अधिक समय तक घरों पर रहकर कार्य करने तथा बाहर निकलने पर पूरा शरीर ढककर निकलने की अपील की है। श्री तोमर ने किसानों से अपील की है कि वह अपनी फसलों को पाले आदि से सुरक्षित बनाये रखने के लिये खेतों में सिंचाई कर नमी बनाये रखें। उन्होंने कहा कि आगामी 3 से 4 दिन इसी तरह का मौसम रहने की प्रबल संभावना है।