Monday, March 10"खबर जो असर करे"

इस सप्‍ताह OTT पर रिलीज होंगी ये 6 फिल्में, देखें लिस्ट

मुंबई। नेटफ्लिक्स, सोनी लिव, जियोहॉटस्टार, जी5 और प्राइम वीडियो पर इस हफ्ते कई सारी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। अगर आप इस हफ्ते अपने दोस्तों के साथ घर पर बैठकर फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो नीचे दी गई लिस्ट आपके काम आ सकती है।
ओटीटी रिलीज
ओटीटी पर इस हफ्ते कई सारी फिल्में दस्तक देने वाली हैं। यहां देखिए 10 मार्च से 16 मार्च के बीच आने वाली फिल्मों की लिस्ट।

बी हैप्पी
अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘बी हैप्पी’ 14 मार्च के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस फिल्म में अभिषेक के अलावा नोरा फतेही, जॉनी लीवर, नासर, हरलीन सेठी और इनायत वर्मा हैं।

एजेंट
अखिल अक्किनेनी की एक्शन फिल्म ‘एजेंट’ 14 मार्च, 2025 से सोनी लिव पर स्ट्रीम होने वाली है। ये फिल्म तेलुगू, मलयालम, तमिल और कन्नड़ में रिलीज होगी।

वैलकम टू द फैमिली
मैक्सिकन फिल्म ‘वैलकम टू द फैमिली’ नेटफ्लिक्स पर आएगी। ये फिल्म 12 मार्च के दिन ओटीटी पर रिलीज होगी।

द इलेक्ट्रिक स्टेट
अमेरिकन फिल्म ‘द इलेक्ट्रिक स्टेट’ 14 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

पोनमैन
मलयालम डार्क कॉमेडी फिल्म ‘पोनमैन’ 14 मार्च को जियोहॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।

वनवास
‘वनवास’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म 14 मार्च से ओटीटी पर स्ट्रीम होगी।