
मुंबई। एआर रहमान अपने म्यूजिक के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं और उनकी सादगी हर किसी को हैरान करती है। उनके साथ कुछ कल्ट फिल्मों में काम कर चुके इम्तियाज अली ने एक मजेदार किस्सा बताया है। उस वक्त रहमान कश्मीर में थे। वहां रॉकस्टार गाने की शुरुआत का कोरस रिकॉर्ड कर रहे थे। इसके लिए लोकल लड़कियों को बुलाया गया जिन्होंने एआर रहमान को इलेक्ट्रीशियन समझ लिया था।
इम्तियाज अली ने एआर रहमान के साथ काम करने के कई सारे किस्से सुनाए। उन्होंने कश्मीर की मजेदार घटना याद की। इम्तियाज ने बताया, ‘रहमान सर ने होटल के रिसेप्शन में रिकॉर्डिंग कंसोल का सेटअप लगाया। लड़कियां कोरस गाने आईं। रहमान सर टेबल के नीचे थे। उन्होंने ब्लैक टीशर्ट और ग्रे पैंट्स पहने थे। लड़कियों ने पूछा कि म्यूजिक डायरेक्टर कौन है? मैंने चुप करने का इशारा किया कि बाद में बताऊंगा ताकि सर कि अजीब न लगे। लड़कियां उन्हें इलेक्ट्रीशियन या कोई मैकेनिक समझ रही थीं। वहां के लोग सिनेमा और इसके लोगों के बारे में ज्यादा जानते नहीं हैं।’
इम्तियाज बोले, ‘रहमान सर टेबल के नीचे से निकले। उनमें से एक लड़की कुछ ज्यादा बोल्ड थी, उसने फिर पूछा कि म्यूजिक डायरेक्टर कौन है? आखिरकार मैंने इशारा किया कि वह हैं एआर रहमान। उनमें से एक लड़की ने मानने से इनकार कर दिया, हालांकि बाद में समझ में आया। लड़की बोली,’ये एआर रहमान थोड़े ही हैं। मैं मिली हूं उनसे, वो अलग लगते हैं।’ रहमान सर भी बोले, हां-हां वो सब भूल जाओ । वह कंसोल के पीछे बैठकर रिकॉर्ड करने लगे। आखिर तक इन लड़कियों को नहीं समझ आया कि ये एआर रहमान के लिए गा रही हैं।’