मुरैना। अल्प समय के लिए रेल मार्ग से मुरैना आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट को जनहितकारी बताया । उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश की जनता को लाभदायक और बेहतर बजट दिया है। बजट से व्यवसाईयों में निराशा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में श्री सिंधिया ने इसे गलत बताया। श्री सिंधिया ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को बेहतर बजट के लिए धन्यवाद भी दिया। सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक-एक क्षेत्र में एक-एक योजना को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं । अधोसंरचना में निवेश किया जा रहा है। सिवनी जैसे छोटे जिला में मेडिकल कॉलेज की बजट के दोरान की घोषणा पर मुरैना को अछूता क्यों रखा गया है। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री ने सिर्फ इतना ही कहा कि मैं हूं ना।बीती रात रेलमार्ग से सिंधिया मुरैना पहुंचे । रेलवे स्टेशन पर पूर्व सांसद अशोक अर्गल ,पूर्व विधायकगण रघुराज सिंह कंसाना, सूबेदार रजौधा, राकेश मावई , भाजपा कार्यकर्ता मनोजपाल सिंह यादव सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। श्री सिंधिया मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री गिर्राज डंडोतिया के पारिवारिक आयोजन में शामिल हुए।