Friday, November 22"खबर जो असर करे"

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन जल्द करेंगे वियतनाम का दौरा

न्यू मैक्सिको । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि वह जल्द ही वियतनाम की यात्रा करेंगे। वियतनाम संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ संबंधों को बढ़ाना चाहता है। वह प्रमुख भागीदार बनना चाहता है। बाइडेन ने यहां राजनीतिक धन संचयन कार्यक्रम में यह टिप्पणी की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को बाइडेन की इस घोषणा के बारे में व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि इस समय इसके अलावा कोई और जानकारी साझा नहीं की जा सकती। अप्रैल में वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह और राज्य सचिव एंटनी ब्लिंकन ने एशिया के साथ संबंधों को गहरा करने की इच्छा व्यक्त की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने मार्च में वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख गुयेन फु ट्रोंग से भी फोन पर बात की थी।

उल्लेखनीय है कि वाशिंगटन और अमेरिकी रक्षा कंपनियों ने खुले तौर पर कहा है कि वे वियतनाम को सैन्य आपूर्ति बढ़ाना चाहते हैं, जो अब तक बड़े पैमाने पर तटरक्षक जहाजों और प्रशिक्षण विमानों तक ही सीमित है।(हि.स.)