मुंबई। राजन शाही का शो अनुपमा (Anupama) किसी न किसी वजह से अक्सर लाइमलाइट में बना रहता है. जबसे सीरियल में लीप आया है तबसे टीआरपी लिस्ट में यह चौथे नंबर पर पहुंच गया. मेकर्स शो कहानी को बहतर करके दर्शक बटोरनी की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हर बार असफल हो रहे हैं. हाल ही में शो से अलीशा परवीन को भी निकाला गया. जिसके बाद अद्रिजा रॉय की एंट्री हुई. फिर खबरें आई कि रूपाली गांगुली भी शो को छोड़ सकती है. अब एक्ट्रेस ने इसपर बात की है.
रूपाली गांगुली ने अनुपमा को बताया दूसरा घर
रूपाली गांगुली ने शो छोड़ने की खबरों पर रिएक्ट करते हुए कहा कि वह अंत तक जुड़ी रहेंगी. एक्ट्रेस ने कहा, “वाह लोग कुछ ज्यादा ही मेरे बारे में सोच लेते हैं, लेकिन मेरे बारे में और शो के बारे में बात करने के लिए धन्यवाद. मैं क्या कह सकती हूं? हर व्यक्ति में एक कोर होता है और मेरा मानना है कि राजन जी ने मुझे जो कुछ भी दिया है, चाहे वह पहचान, प्लेटफॉर्म और पद हो, मैं इस जीवन में कभी भी उसका बदला नहीं चुका पाऊंगी और अनुपमा मेरे लिए सिर्फ एक शो नहीं है. यह मेरा घर है, मेरा दूसरा घर, मेरे सभी प्यारे बच्चे यहां हैं, तो क्या कोई अपना परिवार, अपना घर छोड़ता है.”
अनुपमा छोड़ने पर क्या बोली रूपाली गांगुली
रूपाली गांगुली ने आगे कहा, ”भगवान न करें अगर राजन जी कभी कहें कि अब उन्हें मेरी जरूरत नहीं है, तो उनसे लड़ सकती हूं और बहस भी करूंगी कि मुझे शो का हिस्सा रहने दें. मैं सीरियल अनुपमा से अंत तक जुड़ी रहूंगी. अनुपमा मेरे अस्तित्व का हिस्सा बन गई हैं. लोग मेरे शो छोड़ने की खबरें लिख रहे हैं, लेकिन उन लोगों का धन्यवाद, जिन्होंने मेरा सपोर्ट किया. कृपया अनुपमा देखते रहें. मेरा शो जारी रहना चाहिए. मैं पूरी लगन और लगन से मेहनत करती रहूंगी.”