मुंबई। कॉमेडी जगत से 3 दिसंबर को देर रात एक बुरी खबर सामने आई. कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के जिगरी दोस्त सुनील पाल (Sunil Pal) की पत्नी ने उनके गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई थी. लेकिन अब खबर मिली है कि कॉमेडियन कुछ ही घंटे में मिल गए और पुलिस ने उनसे बातचीत की है. सुनील पाल ने पुलिस को बताया कि वो 4 दिसंबर को यानी आज मुंबई पहुंच जाएंगे.
कैसे मिले कॉमेडियन?
दरअसल, सुनील पाल (Comedian Sunil Pal) एक शो करने के लिए मुंबई से बाहर गए थे और वापस नहीं लौटे. उनका फोन भी बंद आ रहा था, ऐसे में पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें सुनील की पत्नी सरिता ने विरल भयानी की टीम से बातचीत की है. इस बातचीत का स्क्रीनशॉट खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सरिता ने लिखा है कि सुनील ठीक हैं और उन्होंने पुलिस और उनसे बात की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील की पत्नी ने आगे कहा कि वो इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कहेंगी. उन्होंने कहा- ‘ मैं अभी ज्यादा कुछ नहीं बता पाऊंगी.’
कहां गायब हो गए थे कॉमेडियन?
मिली जानकारी के मुताबिक, सुनील पाल अक्सर ही अपने शोज के लिए मुंबई से बाहर जाते रहते हैं. लेकिनइस बार चीजें कुछ अलग हो गई. उनकी पत्नी ने बताया कि उन्हें 3 दिसंबर को लौटना था, लेकिन वो नहीं आए और ना ही उनसे कोई कॉनटेक्ट हो पा रहा था. बता दें, सुनील पाल ने अपने करियर में कई कॉमेडी शोज में हिस्सा लिया है और लोगों को खूब हंसाया है. इसके अलावा उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है. कॉमेडियन को ‘फिर हेरा फेरी’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ और ‘किक’ जैसी फिल्म में देखा गया है.