
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का काफी बज बना हुआ है. हालांकि अभी तक फिल्म का कोई पोस्टर या फिर स्टार कास्ट का खुलासा नहीं हुआ है. इसी बात पर एक्टर आमिर खान ने फिल्म में अपने रोल को लेकर फैंस के साथ बड़ा अपडेट शेयर किया है. आमिर खान ने बताया कि उनका रोल ‘तारे जमीन पर’ वाले किरदार से बिल्कुल अलग होगा.
आमिर खान ने क्या कहा
हाल ही में आमिर खान ने दिए इंटरव्यू में बताया कि ‘मैं अभी एक फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में काम कर रहा हूं. फिल्म लगभग तैयार है. यह फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है. थीम के हिसाब से यह दस कदम आगे है. यह उन लोगों के बारे में है जो दिव्यांग हैं. यह प्यार, दोस्ती और जीवन के बारे में है. तारे जमीन पर ने आपको रुलाया था, लेकिन यह फिल्म आपको हंसाएगी. यह एक कॉमेडी है लेकिन थीम वही है.’
वहीं आमिर खान ने फिल्म में अपने किरदार पर बात करते हुए कहा कि ‘तारे जमीन पर में मेरा किरदार निकुंभ था, जो एक बहुत ही संवेदनशील व्यक्ति है. इस फिल्म में मेरे किरदार का नाम गुलशन है लेकिन उसकी पर्सनैलिटी निकुंभ से बिल्कुल अलग है. वह बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है. वह बहुत असभ्य है.
एक्टर ने अपने किरदार के बारे में आगे बताया कि वह राजनीतिक रूप से गलत है और सभी का अपमान करता है. वह अपनी पत्नी और मां से लड़ता है. वह एक बास्केटबॉल कोच है और वह अपने वरिष्ठ कोच की पिटाई करता है. वह बहुत सारी आंतरिक समस्याओं वाला व्यक्ति है और कहानी यह है कि वह फिल्म के साथ कैसे बदलता है. स्पेक्ट्रम में ये लोग उसे कैसे सिखाते हैं कि एक अच्छा इंसान कैसे बनना है.