Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कार्यकारी मंडल की बैठक का किया शुभारंभ

प्रयागराज । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन राव भागवत व सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने रविवार को संगम नगरी प्रयाग के वात्सल्य परिसर में भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक का शुभारंभ किया। यह बैठक प्रयागराज के गौहनिया स्थित जयपुरिया स्कूल के वात्सल्य परिसर में हो रही है।

 

बैठक में देशभर के सभी प्रांतों व क्षेत्रों के संघचालक, कार्यवाह व प्रचारक सह समेत अखिल भारतीय कार्यकारिणी, संघ की गतिविधियों के प्रमुख तथा कुछ विविध संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्रियों सहित लगभग 400 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। बैठक में संघ के वर्तमान कार्य की स्थिति, कार्य की समीक्षा और शाखा विस्तार पर चर्चा होगी। कार्यकारी मंडल की बैठक 19 अक्टूबर को संपन्न होगी।

 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर के अनुसार अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में संघ की वार्षिक योजना प्रस्तुत की जाती है। यह बैठक 6 महीने बाद होने वाली समीक्षा बैठक है। बैठक में संगठन की गतिविधियों का कार्य विस्तार, कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण और अनुभवों पर चर्चा होगी। इसके अलावा सरसंघचालक डॉ. मोहन राव भागवत ने विजयादशमी के अवसर पर जिन महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय रखी है, उस पर भी कार्यकारी मंडल की बैठक में चर्चा होगी।

 

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरकार्यवाह भैयाजी जोशी, पूर्व सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी, संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य, डॉ. कृष्ण गोपाल, वी मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त चक्रधर के अलावा अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर, अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख आलोक कुमार व नरेंद्र ठाकुर, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक अनिल, पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र कार्यवाह वीरेंद्र जायसवाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सह क्षेत्र संघचालक रामकुमार वर्मा, काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश, सह प्रांत प्रचारक मुनीश, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र सह प्रचार प्रमुख मनोज कांत, अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशल सह प्रांत प्रचारक मनोज मुख्य रूप से उपस्थित रहे। एजेंसी/(हि.स)