Wednesday, December 18"खबर जो असर करे"

संगम’ में काम नहीं करना चाहती थीं वैजयंती माला, कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी

मुंबई। राज कपूर की फिल्म ‘संगम’ आज भी अपनी कहानी के कारण चर्चा में रहती है। राज कपूर और वैजयंती माला की लव स्टोरी को इस फिल्म में बहुत पसंद किया। फिल्म का निर्देशन भी राज कपूर ने किया था। इस फिल्म को राज कपूर के चाहने वाले आज भी देखना पसंद करते हैं। इस फिल्म की अभिनेत्री और एक बेहद चर्चित गाने के शुरुआत की कहानी रणबीर कपूर और राहुल रावेल ने बताई है।
वैजयंती माला को नहीं रखना था ‘राधा’ नाम
रणबीर कपूर ने इस किस्से के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि संगम फिल्म में राज कपूर वैजयंती माला को कास्ट करना चाहते थे। हालांकि, वैजयंती माला इस नाम के साथ काम नहीं करना चाहती थीं। वैजंतीमाला ने इस नाम के साथ काम करने से मना कर दिया था। तब राज कपूर ने वैजयंती माला को टेलीग्राम लिखा था। टेलीग्राम में उन्होंने लिखा- बोल राधा बोल संगम होगा कि नहीं। इसका जवाब वैजयंती माला ने भी दिया।
वैजयंती माला ने दिया टेलीग्राम का जवाब
वैजयंती माला ने इस टेलीग्राम के जवाब में कहा, होगा होगा होगा। इस तरह से फिल्म भी बनी और इस गाने का आइडिया भी आया। न सिर्फ ये गाना बल्कि राज कपूर की फिल्म संगम के कई गाने हिट हुए थे। बोल राधा बोल के लिरिक्स शैलेंद्र ने लिखे। गाने को वैजयंती माला और मोहम्मद रफी ने गाया है।
शानदार रहे फिल्म के गाने
इस फिल्म के गाने ‘बोल राधा बोल’, ‘ये मेरा प्रेम पत्र पढ़कर’, ‘मैं का करू राम’, ‘दोस्त दोस्त न रहा’, ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ को प्रशंसक आज भी सुनना पसंद करते हैं। इस फिल्म के गानों के साथ-साथ फिल्म की कहानी भी प्रंशसकों के दिलों को छू गई। फिल्म के निर्देशन के लिए राज कपूर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
संगम फिल्म की कहानी बेहद खास है। इस फिल्म के तीन किरदार सुंदर (राज कपूर), गोपाल (राजेंद्र कपूर) और राधा (वैजयंती माला) बचपन के दोस्त होते हैं। सुंदर को राधा से प्यार हो जाता है लेकिन उसकी एक पायलट के रूप में भारतीय वायुसेना में भर्ती भी हो जाती है। वह अपने प्यार को मन में दबाए रखता है। वह मिशन से आता है, उनकी शादी होती है। सुंदर को गोपाल का प्रेम पत्र मिलता है जो गोपाल ने राधा को लिखा। दोनों के बीच अनबन होती है, हालांकि वे फिर एक हो जाते हैं।