Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

श्रीमती रामकटोरी वृद्धावस्था पेंशन पाकर प्रधानमंत्री जी का गुणगान कर रहीं है

मुरैना । मुरैना विकासखण्ड के ग्राम करूआ निवासी श्रीमती रामकटोरी पत्नि स्व. सोमतिया वृद्धावस्था पेंशन हर महीने प्राप्त कर प्रधानमंत्री जी का बार-बार गुणगान कर रहीं है। ग्राम करूआ निवासी श्रीमती रामकटोरी बताती हैं कि मेरे पति की पिछले वर्ष मृत्यु हो गई थी। मैं 60 वर्ष से ऊपर उम्र पार कर चुकी हूं। भला हो केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का जिन्होंने मुझे जीवन जीने का सहारा दिया। मुझे वृद्धावस्था पेंशन दिलाई, प्रतिमाह मेरे खाते में 600 रूपये की राशि प्राप्त होती है। उन पैसो से मैं पूरे महीने की गुजर-बसर कर लेती हूं। मेरे पति के गुजर जाने के बाद मुझे कोई सहारा देने वाला नहीं था। वृद्धावस्था पेंशन नहीं होती तो मैं आज दर-दर की ठोंकरे खाती फिरती। मैं प्रधानमंत्री जी को बार-बार धन्यवाद देती हूं।
श्रीमती पिंकी शर्मा को मिला शासन की दो-दो योजनाओं का लाभ –
मुरैना । श्रीमती पिंकी पत्नि मलखान कुशवाह ने केन्द्र व राज्य सरकार की दो-दो योजनाओं का लाभ लेकर परिवार की खुशियां पूरी कर रहीं है। श्रीमती पिंकी कुशवाह बताती हैं कि घर में शौचालय नहीं था, पति मेहनत मजदूरी करते थे, उससे केबल पेट पालन ही हो पाता था। शौचालय बनवाना हमारे लिये बहुत बड़ी बात थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी के घरों में शौचालय बनवाने की बात कही। उन्होंने गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को शौचालय बनवाने के लिये उनके खातों में राशि भेजी। उस राशि से हमने भी शौचालय बनवाया। अब हमें खुले में शौच के लिये नहीं जाना पड़ता। श्रीमती पिंकी कुशवाह बतातीं है, कि गर्भावस्था में भी मुझे केन्द्र सरकार द्वारा 5 हजार रूपये की सहायता राशि मिली। जिस राशि से मैंने अपने डिलेवरी के समय बिसवार के लड्डू खाये। यह राशि मुझे नहीं मिलती तो शायद में बिसवार के लड्डू नहीं खा सकती। पति की जो आमदनी होती थी, उससे तो बच्चो का पालन-पोषण ही मुश्किल हो पा रहा था। प्रधानमंत्री जी की संचालित योजनाओं से लाभ उठाकर हम उन्हें बार-बार धन्यवाद देते है।