Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

व्यापारी को रंगदारी के लिये धमकाने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

मुरैना। ऑयल इण्डस्ट्रीज के संचालक से एक लाख रूपये की रंगदारी तथा 50 हजार रूपये की माहवारी वसूलने के लिये हथियारों की दम पर धमकी देने वाले आरोपियों को पुलिस ने मय वाहन के अपनी गिरफ्त में ले लिया है। वहीं टावर की बेट्रियां चोरी करने वाले चोर से एक लाख रूपये कीमत की 8 बैटरी व लाखों रूपये कीमत वाहन पुलिस ने पकड़ा है। जिले के लोहगढ़ इण्डस्ट्रीय एरिया में महेश एडिबल ऑयल इण्डस्ट्रीज प्रा.लि. के संचालक श्यामसुन्दर बंसल के वाहन के आगे स्कार्पिओ लगाकर हथियारों की दम पर एक लाख रूपये की रंगदारी मांगी। व्यवसायी द्वारा मना करने पर 50 हजार रूपये महीने की माहवारी देने की धमकी भी दी। इस घटना की सूचना मिलते ही नूराबाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। थाना प्रभारी भूमिका दुबे ने इस घटना को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुये रात में ही तीनों आरोपियों को मय वाहन के गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षी रायसिंह नरवरिया तथा एसडीओपी बानमोर दीपाली चंदोरिया ने थाना प्रभारी सहित बल को शुभकामनाऐं देते हुये कहा है कि किसी भी तरह के अपराध करने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही निरंतर की जाये। वहीं थाना माताबसैया पुलिस द्वारा जींगनी में संचालित आइडिया टावर से दो दिन पहले एक लाख रूपये कीमत की 8 बेटरी चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर घटना में उपयेाग किये गये ट्रैक्टर ट्राली सहित सभी बेटरी बरामद कर ली है। थाना सिविल लाइन पुलिस ने एक लग्जरी वाहन से 45 किलो 600 ग्राम गांजा पकड़ लिया। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत आरोपियों के विरद्ध मामला दर्ज कर 7 लाख 50 हजार रूपये का मशरूका जब्त कर लिया है। वहीं अम्बाह पुलिस द्वारा व्यवसायी संतोष वर्मा की सर्राफा दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर 5 लाख रूपये रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। इन आरोपियों पर 7500-7500 रूपये का इनाम घोषित था।