जानकारी के मुताबिक दक्षिण मध्य रूस के नोवोसिबिर्स्क शहर में स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजकर 43 मिनट पर अचानक एक विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना भयावह था कि पांच मंजिला इमारत के दो प्रवेश द्वार ढह गये। इस कारण इमारत भीषण आग की चपेट में आ गयी। आग लगने से इमारत के तीस फ्लैट क्षतिग्रस्त हो गए। आग की सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने आग बुझाने की मशक्कत शुरू की तब तक पूरे क्षेत्र में दहशत का वातावरण बन चुका था। बचाव दल ने आग के शिकार लोगों को निकालना शुरू किया तो पता चला कि दो साल के एक बच्चे सहित 12 लोगों की मौत हो चुकी थी।
प्रांतीय गवर्नर एंड्रे ट्रावनिकोव ने बताया कि घटना में घायल हुए नौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर है। इनके अलावा इमारत में मौजूद दो बच्चों सहित दस लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गैस रिसाव के कारण यह घटना हुई। (हि.स.)