Friday, November 22"खबर जो असर करे"

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इमोशनल हुईं ‘सीता’ दीपिका चिखलिया

अयोध्‍या। टीवी के फेमस शो ‘रामाणय’ में दीपिका चिखलिया ने माता सीता का किरदार जितनी सादगी और सरलता से निभाया है, उन्होंने दर्शकों के दिल और दिमाग पर गहरी छाप छोड़ी है. वह इस शो से आज तक जुड़ी हुई हैं. वह खुद को राममय मानती हैं. ऐसे में आज उनके लिए भी अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन एक ऐतिसाहिक पल है. वह इस पल को लेकर काफी इमोशनल हैं.

दीपिका चिखलिया ने अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक बार फिर से अपनी फीलिंग शेयर की. उन्होंने मीडिया से कहा कि आज के दिन को ऐतिहासिक पल कहा. ये खास दिन जरूर आयेगा ये जरूर पता था लेकिन लेकिन इसका बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था इस पल को हम देख पाएंगे. हम इस ऐतिहासिक दिन के साथ खुद को कनेक्ट कर पाएंगे सोचा नहीं था. शुरू से मैं राममय रही हूं. इतनी जल्दी इसका परिणाम आएगा वो सोचा नहीं था. देश विदेश राममय हो चुका है. हम सालों से रामायण से जुडे हैं इसलिए ये इमोशनल मोमेंट है. लगता है हमारी जीत हुई है.
दीपिका चिखलिया ने टीवी शो ‘रामायण’ में माता सीता का यादगार रोल निभाया था. आगे रामायण शो में सीता का रोल निभाने पर दीपिका चिखलिया ने कहा, वह कभी ग्लैमरस रोल नहीं करना चाहती थी. वह बस ऐसे रोल करना चाहती थीं, जिससे उन्हें थोड़ी इज्जत मिल सके. उन्हें ये सौभाग्य सीता मां का रोल निभाने के बाद मिला. आगे उन्होंने कहा कि एक बार 90 साल की बुजुर्ग ने मेरे पैर छुए. मैंने मना किया तो कहतीं- हिंदुस्तान की करोड़ों लड़कियां हैं उनमें से सीता के रोल में भगवान ने तुम्हें चुना. महिला की ये बात सुनकर दीपिका काफी भावुक हो गई थी. इ