नई दिल्ली। बॉलीवुड की चकाचौंध के पीछे एक काला चेहरा छिपा हुआ है. लोगों को लगता है कि बॉलीवुड में करियर बनाना तो बहुत आसान है. जबकि सच ये है कि बॉलीवुड में कदम जमाने के लिए अक्सर सितारों को कास्टिंग काउच का सामान करना पड़ता है. बीते कुछ सालों में कई बॉलीवुड सितारे अपने कास्टिंग काउच के एक्सपीरियंस के बारे में बात कर चुके हैं.
इस लिस्ट में अब ऑस्कर 2025 से बाहर हो चुकी फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) स्टार रवि किशन (Ravi Kishan) का नाम भी जुड़ गया है. हाल ही में रवि किशन ने एक पॉडकास्ट में कास्टिंग काउच को लेकर अपना एक्सपीरियंस साझा किया. रवि किशन ने बताया, ‘जब आप जवानी के होश में होते हैं तो हर इंडस्ट्री में ऐसी घटनाएं हो जाती हैं. आप देखने में खूबसूरत और हसीन होते हैं लेकिन आपके पास पैसा नहीं होता है.’
आगे रवि किशन ने कहा, ‘आप स्ट्रगल कर रहे होते हैं. ऐसे में लोग आपके करीब आने की कोशिश करते हैं. लोग अंधेरे में पत्थर मारने का मौका नहीं छोड़ते… क्या पता कब निशाना ठीक लग जाए. मेरे करियर में ऐसे बहुत से अटैक मुझ पर हुए हैं. अब तो ये बातें बहुत पुरानी हो गई हैं. बॉलीवुड में कोई भी धर्म और जाति को देखकर काम नहीं देता है. खुद आमिर खान भी लापता लेडीज में काम करने वाले थे. ये किरदार निभाने के लिए आमिर खान ने पुलिसवाले की वर्दी तक बनवा ली थी. हालांकि किरण राव ने उनको ये रोल नहीं करने दिया. फिर ये रोल हमको ऑफर किया गया.’