Friday, September 20"खबर जो असर करे"

भोपाल: वैलेंटाइन डे पर अश्लीलता बर्दाश्त नहीं, आज शहर में घूमेंगी संस्कृति बचाओ मंच की टीमें

भोपाल। राजधानी भोपाल में वैलेंटाइन डे पर मंगलवार को हिंदूवादी संगठन विरोध जताएंगे। संस्कृति बचाओ मंच की 12 टीमें शहर में घूमेंगी। मंच की ओर से चेतावनी दी गई है कि वैलेंटाइन डे के नाम पर अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंच की टीमें शहर में दिनभर घूमकर पार्क, पिकनिक स्पॉट पर निगाह रखेंगी।

मीडिया से चर्चा के दौरान संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि वैलेंटाइन-डे के दिन ही पुलवामा हमला हुआ था। इसलिए इस दिन युवा वैलेंटाइन-डे का बहिष्कार करें एवं पश्चात्य संस्कृति के अनुरूप किसी भी प्रकार की अश्लीलता न फैलने दें। यदि कोई ऐसा करेगा, तो संस्कृति बचाओ मंच इसका विरोध करेगा। मंच के अध्यक्ष तिवारी ने बताया कि वैलेंटाइन डे के लिए संस्कृति बचाओ मंच ने 12 टीमें बनाई हैं। एक टीम में 10 कार्यकर्ता रहेंगे, जो मंगलवार सुबह से पूरे भोपाल में घूमते हुए नजर रखेंगे। कहीं भी अश्लीलता फैलाने का प्रयास किया जाएगा, तो उसे प्रशासन के सहयोग से रोका जाएगा एवं उसका विरोध किया जाएगा। मंच ने होटल मालिकों को भी अश्लील पार्टियों के आयोजन से दूर रहने की चेतावनी दी है।(हि.स.)