Thursday, December 19"खबर जो असर करे"

बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमानों को खोजने दुर्ग पुलिस का सर्च ऑपरेशन, 21 लोग हिरासत में

रायपुर। जिला के हथखोज में पुलिस ने शुक्रवार सुबह अवैध बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया. 15 से ज्यादा टीआई की टीम एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों में सवार होकर हथखोज पहुंची. जहां लगभग 200 घरों की तलाशी ली गई. इस दौरान पुलिस ने 21 संदिग्ध लोगों की पहचान की है. इन संदिग्ध लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

हथखोज में रोहिंग्या मुसलमान: एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि जो जिले के बाहर और स्टेट के बाहर के है तो उन्हें थाने में सूचना देनी होती है. मुसाफिरी दर्ज करनी होती है. लेकिन ऐसे लोग जिन्होंने कोई सूचना नहीं दी उनकी चेकिंग की गई. पुरानी भिलाई के हथखोज में कुछ जगहों पर संदिग्ध लोगों की चेकिंग की गई. जिनका नाम पता और डीटेल नहीं मिली उन्हें थाने में बुलाया गया.

एएसपी ने बताया कि अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. इस दौरान हथखोज में 200 घरों की तलाशी ली गई. 21 संदिग्ध लोगों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.

आपको बता दे की पिछली कांग्रेस सरकार के शासनकाल में यह आरोप लग थे कि अवैध रूप से बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमानो को हथखोज में बसाया जा रहा है. जो अपनी पहचान छुपा कर यहां पर रह रहे हैं. फिलहाल पुलिस जांच कर रही हैं.