Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हितग्राहियों से होंगे रूबरू

– जिले के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रीय कृषि विज्ञान केन्द्र मुरैना में
मुरैना । केन्द्र की जन कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों से 9 दिसंबर की दोपहर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रूबरू होंगे। मध्यप्रदेश के साथ-साथ मुरैना जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगमन 9 दिसंबर को हो रहा है। जिले का मुख्य कार्यक्रम आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र मुरैना के परिसर में आयोजित किया जा रहा है। जिला स्तर पर मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री एवं जिले की दिमनी विधानसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित विधायक नरेन्द्र सिंह तोमर रहेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे आरंभ हो जायेगा। जिसमें योजनाओं के पात्र 5 हितग्राहियों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर 12 बजे वर्चुअल माध्यम से वन-टू-वन चर्चा कर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेंगे। आयोजन की तैयारियों के संबंध में प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। डॉ. गढ़पाले ने बताया कि प्रधानमंत्री मुरैना जिले के जिन 5 पात्र हितग्राहियों से लाइव टेलीकास्ट से चर्चा करेंगे उनमें सिहोनिया के कृषक रामनिवास उपाध्याय, श्रीमती खुशबू बानो पत्नि अजीज बेग, इमलिया के गौरव चतुर्वेदी, कैलारस की श्रीमती प्रेमा बघेल और सिहोनिया की श्रीमती प्रियंका तोमर शामिल है। भारत विकसित संकल्प यात्रा के तहत केन्द्र सरकार की योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को चिंहित कर लाभान्वित किया जायेगा। केन्द्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार आधुनिक तरीके से तैयार की गई सर्वसुविधा युक्त मोबाइल वेन के द्वारा किया जायेगा। जिले की 10,000 से अधिक जनसंख्या वाले गांवों में यह वेन भ्रमण करेगी। इस कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, स्ट्रीट वेण्डर, पेंशन, किसान सम्मान निधि आदि के स्टॉल लगाये जायेंगे, जहां लोग पहुंचकर अपना पंजीयन करा सकते है। वहीं कार्यक्रम में आये सभीजन के स्वास्थ्य जांच चिकित्सकों द्वारा की जायेगी। विभागीय योजनाओं को प्रदर्शित करती हुई स्टॉल लगाई जायेगी।