Thursday, April 17"खबर जो असर करे"

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक रोटी की सरकारी कीमत 14 रुपये

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने रोटी की नई कीमत तय की है। इस बारे में सरकार ने अधिसूचना जारी की है। यह जानकारी पाकिस्तान के चैनल एआरवाई न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में दी है।

रिपोर्ट के अनुसार पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने गुरुवार को रोटी (नान) की कीमत में कटौती करते हुए पूरे प्रांत में इसकी कीमत 14 रुपये तय की है। मरियम नवाज ने एक्स हैंडल पर यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि देशभर में आटे के दाम में आई कमी का लाभ लोगों को मिलना चाहिए। पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि नान बाई एसोसिएशन की सहमति के अनुसार रोटी की नई कीमत सभी तंदूरों पर प्रमुखता से प्रदर्शित की जाएगी।  (हि.स.)।